एक अगस्त को मुंगेली जिले में मनाया जाएगा हरेली तिहार,छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लगेंगे स्टाल

मुंगेली 23 जुलाई 2019/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बताया कि राज्य शासन द्वारा इस वर्ष कृषि पर आधारित हरेली तिहार के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि 01 अगस्त 2019 को इस वर्ष जिला मुख्यालय, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायतों में हरेली तिहार मनाया जायेगा। उन्होने खेल अधिकारी को कबड्डी और गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता विकासखण्डों और जिला स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि हरेली तिहार के दौरान छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल भी लगेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने कहा कि सभी गौठानों में हरेली तिहार मनाया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed