धमतरी,

शहर के एक होटल में खाने का ऑर्डर देने के बाद चिकन की जगह मेंढ़क परोस दिया गया। इस बात को लेकर इतना हंगामा मचा कि मामला कलेक्टर तक जा पहुंचा। रायपुर के कुछ युवा अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने धमतरी के गंगरेल डैम गए थे। युवकों ने छकर शराब पीने के बाद एक होटल से चिकन का ऑर्डर किया।

लेकिन जब  गंगरेल डैम पहुंचकर युवकों ने खाने का पैकेट खोला तो उसमें चिकन की जगह मेंढ़क निकला। वापस धमतरी शहर लौटकर युवकों ने संबंधित होटल संचालक से इसे लेकर ऐतराज जताया। होटल मालिक ने युवकों को टका सा जवाब देकर चलता कर दिया। जिसके बाद युवक कलेक्टर रजत बंसल के पास जा पहुंचे। चिकन की जगह मेंढ़क देने के मामले ने कलेक्टर को भी चकरा दिया। जिसके बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि युवकों की शिकायत में अगर सच्चाई मिली तो होटल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

0Shares
loading...

You missed