बलौदा बाजार, 3 मई 2019

बंगाल की खाड़ी में निर्मित फोनी चक्रवात के प्रभाव से तेज हवाओं और हल्की मध्यम बारिश से होने वाले नुकसान से बचने के लिए बलौदा बाजार जिला प्रशासन ने एडवाईजरी जारी की है। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने  आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिले के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में आंधी -तूफान से होने वाली क्षति पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को जारी किए हैं। फोनी तूफान से किसी भी प्रकार की क्षति होने पर राजस्व पुस्तिका की धारा 6-4 के प्रावधानों के अनुसार प्रभावित लोगों को तत्काल हरसंभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।

फोनी तूफान के कारण बलौदाबाजार जिले सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस कारण जिले में हल्की से मध्यम बारिश के कारण जिले में आद्रता में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसी संभावनाओं को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने खेत-खलिहानों में कट चुकी फसलों को खुला न छोड़ें। कट चुकी फसलों की सुरक्षा की दृष्टि से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर भण्डारित करें। खुले में रखे अनाज और पक चुकी फसल को भी काटकर सुरक्षित रखने की व्यवस्था की सलाह किसानों को दी गई है।


तूफान के कारण तेज हवाओं की स्थिति में लोगों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है कि ऐसी स्थिति में संभव हो तो घर से बाहर न निकलें। वाहन आदि न चलायें। झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में तेज हवा से उड़ने वाले सामानों को उचित व्यवस्था कर समय से पूर्व सुरक्षित रख लिया जाये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोनी तूफान के कारण किसी भी प्रकार की विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल टीम बनाकर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सहित वन विभाग, कृषि एवं अन्य सहयोगी विभाग, राहत एवं आपदा प्रबंधन, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को सचेत रहने और जरूरत पड़ने पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं।

0Shares
loading...

You missed