भरतपुर:- कोरोना के कहर के बीच शुरू हुआ अब ठगी का जोरदार धंधा। कोरोना के डर से हजारों लोग करा रहे है अपनी रेलवे की टिकिट रद्द। सायबर ठग इसी टिकट केंसिलेशन का उठा लोगो के बैंक खातों में सेंध लगा उन्हें कर रहे है खाली। रेल का टिकट कैंसिल कराने बालो से सायबर ठग पूछ रहे है उनकी बैंक डिटेल।
रेलबे के आईआरसीटीसी ने लोगों को किया है इस बारे में आगाह। कहा है रेलबे में रिफंड की प्रक्रिया है आटोमेटिक। नही ली जाती बैंक डिटेल। टिकट कैंसिल कराने बाले यात्री कृपया दे ध्यान और बचे ठगी का शिकार होने से। न बताये अपनी बैंक डिटेल।
loading...