रायपुर, 20 अगस्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के देवेन्द्र नगर स्थित निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की है। पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के छोटे भाई हरमिंदर सिंह होरा ने बीती रात यूनियन क्लब में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। हरमिंदर होरा राज्य के बड़े ट्रांसपोर्टर्स में शामिल थे। लेकिन अपनी गंभीर बीमारी की वजह से परेशान थे। हाल ही में वे सिंगापुर से अपना इलाज कराकर लौटे थे। हरमिंदर सिंह होरा के उठाए खुदकुशी जैसे कदम से हर कोई हैरान है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि बीमारी से परेशान होकर वो खुद को गोली मारने जैसा कदम उठा सकते हैं।

गुरुमुख सिंह होरा के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।  इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया, छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, मोहन मरकाम, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर किरणमयी नायक आदि उपस्थित रहे।

0Shares
loading...

You missed