चित्तौड़गढ़:- पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद व उनकी टीम के सदस्यों ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें बरामद की थी। उसी कडी में गिरफ्तार अभियुक्त मोची मोहल्ला निंबाहेड़ा हाल खटीक मोहल्ला भीलवाड़ा निवासी राहुल मोची पिता राजेश मोची एवं लापसीया खेड़ा थाना कुंवारीया जिला राजसमंद हाल स्टेशन गंगरार निवासी रमेश पिता नाथू लाल गाडरी की पुलिस रिमांड ली,


सहायक उपनिरीक्षक रईस मोहम्मद व हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने शहर के सेती स्थित एक सुनसान इलाके में चार मोटरसाइकिले व एक स्कूटी छुपा कर रखना बताया। चार मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स कंपनी की तथा एक स्कूटी मेस्ट्रो कंपनी की है जो अभियुक्तों ने भीलवाड़ा व राजसमंद से चोरी कर लाना व गाडरियावास थाना चंदेरिया निवासी राजू पिता रामलाल को बेचना बताया है। कार्रवाही में पुलिस टीम के सदस्यों में सहायक उपनिरीक्षक रईस मोहम्मद के अलावा हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल लालाराम, मुस्ताक, तेजराम, अनिल कुमार व साइबर सेल के राजकुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0Shares
loading...

By Admin

You missed