तलाशी में गयासिंग गोंड़ के घर से 03 नग वन्यप्राणी चीतल के एवं 01 नग सांभर के सिंग जप्त किया गया। गयासिंग गोंड़ के विरुद्ध वन्यप्राणी ( संरक्षण ) अधिनियम 1972 की धारा 9, 50 एवं 51 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी गयासिंग को गिरफ्तार किया गया।प्रकरण की जाँच कार्य पूर्ण कर आरोपी को माननीय न्यायालय बलौदाबाजार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, विद्वान न्यायाधीश महोदय द्वारा आरोपी गयासिंग गोंड़ को न्यायिक हिरासत में बलौदाबाजार जेल भिजवाया गया। तलाशी की सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी टी.आर. वर्मा स्वयं उपस्थित रहे,साथ ही तलाशी कार्यवाही में लक्ष्मीप्रसाद श्रीवास्तव वनपाल, स.प.अ. अर्जुनी, सुखराम छात्रे स.प.अ. महराजी, संतोष चौहान स.प.अ. गिंदोला, संजय दुबे स.प.अ. थरगांव, चंद्रभुवन मनहरे, तृप्ति जायसवाल, नरोत्तम पैकरा, राजेश्वर प्रसाद वर्मा, सोहनलाल यादव,भागवत श्रीवास,कृष्णकुमार कुशवाहा, गिरजाप्रसाद कैवर्त्य, सुशील पैकरा, प्रवीणकुमार आडिले, खगेश्वर ध्रुव, भानुप्रताप आजाद, धरमसिंग बरिहा, भरतलाल साहू, रविन्द्र पांडेय, गोविन्दराम निषाद, फिरतराम यादव एवं देवपुर तथा सोनाखान परिक्षेत्र के कर्मचारियों गिरौदपुरी चौकी के पुलिसकर्मियों तथा सुरक्षा श्रमिकों का विशेष योगदान रहा।

 

0Shares
loading...

By Admin

You missed