बिलासपुर, मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के अलावे देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की गयी है, हालांकि बारिश के अलर्ट के बावजूद छत्तीसगढ़ खासकर राजधानी रायपुर अभी तक प्यासी है। हालांकि बस्तर और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में बारिश जरूर हुई है, लेकिन राजधानी में मामूली बारिश ही हुई है। आगामी 1 अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की गयी है। छत्तीसगढ़ के अलावे मध्यप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सहित कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ध्यान रहे मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट किया है। अरब सागर में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, इससे गुजरात, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। कश्मीर के कठुआ, डोडा में जलभराव हुआ। जम्मू एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया। वहीं,असम के 31 जिलों में 57 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed