मनोरंजन डेस्क,
अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ बॉयफ्रेंड के साथ बीच पर एंजॉय करती नजर आई हैं। कृष्णा श्रॉफ की दुबई में बीच पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिकनी में खिंचवाईं तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। कुछ दिनों से कृष्णा श्रॉफ की शादी की खबरें भी वायरल हैं।
जग्गू दादा की बेटी ने अपने शरीर पर दर्जनों टैटू बनवाए हुए हैं, कृष्णा के बॉयफ्रेंड के शरीर पर दर्जनों टैटू दिखाई दे रहे हैं, लगता है कपल्स को टैटू का बेहद शौक है।
कृष्णा श्रॉफ की इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे बॉलीवुड में एंट्री के लिए रेडी है। हालांकि उन्हें यह कदम उठाने की जरूरत भी नहीं थी क्योंकि उनके पिता जैकी के फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशकों से बेहतरीन संबंध है या वे खुद ही कृष्णा को लांच कर सकते हैं।
कुछ दिनों पहले कृष्णा अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के कारण चर्चा में आई थीं जिसे वे बना रही हैं। आमिर ने इस डॉक्यूमेंट्री के कुछ अंश देखे हैं और उन्हें यह काफी पसंद आई।