बिलासपुर/देश के मशहूर गायक स्वर्गीय मुकेश जी के जन्मदिन के अवसर में प्रेस क्लब ने उस महान कलाकार को याद किया स्वर के बादशाह मुकेश जी के पुराने गानों को शहर के पत्रकार व प्रेस क्लब के सदस्य राजेश दुआ ने ‘The DuaBaba Show’ इब्तिदा ए इश्क में प्रस्तुत किया।

लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में आयोजित इस सुनहरी शाम में शुश्री श्रुति ने दुआ बाबा के साथ ताल से ताल मिलाया प्रेस क्लब के इस आयोजन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा,नगर विधायक शैलेश पाण्डेय शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया जगत के ,साहित्य प्रेमी, गणमान्य नागरिक खास कर पुराने नगमों को सुनने वाले लोगो ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुकेश जी के गीतों की शुरुआत के बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर,आनंद बक्शी,मधुमिता,कंचन और आशा भोंसले समेत उस दौर के तमाम उन गायको के गीत गाए जिन्होंने मुकेश जी के साथ सुर मिलाया था ।अपने मस्त अंदाज के मशहूर दुआ बाबा मंच पर ही कभी हिलते,हस्ते और ख़िलाखिलते हुए समा बांधा नजर जहा भी गई वहां सभी हमारे दोनों गायकों के गानों के लाइनों पर मंत्रमुग्ध रहे।इस संगीतमय कार्यक्रम में यह अहसास भी हुआ कि भारतीय संगीत आज भी लोगो के जहन में जिंदा है बस मौका मिलना चाहिए सुनने -सुनाने का आज से करीब 50 साल पुराने ‘हम तुम चोरी से बंधे एक डोरी से’ जैसे ही शुरू हुआ श्रोताओं के चेहरे पर एक अलग सी चमक आ गई।

बता दें आडिटोरियम कार्यक्रम के शुरूआत में ही खचाखच भर गया था माहौल ऐसा बना की गीत सुनने लोग आडिटोरियम के ऊपर जाकर बैठने लगे तो कुछ ने खड़े होकर गीतों को सुना इस आयोजन में उस दशक के गीतकारों का ऐसा कोई भी गीत नही होगा जिसे श्री दुआ और शुश्री श्रुति ने मिलकर नही गाया हो।’तुम रूठी रहो मैं मनाता रहू तभी मजा जीने का आता हैं’ और जाने ना नजर पहचाने जिगर जैसे रोमांटिक गीतों की झड़ी से लोग के खुद को वाह वाह बोलने से नही रोक पाए और सुरों की महफिल में चार चांद लग गया। पूरे आयोजन ने शानदार जोर पकड़ा और दुआ जी के साथ श्रुति ने अनोखी प्रस्तुति दे लोगो को जकड़े रखा और जमकर तालिया बटोरी और अंतिम में हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के गाते रहेंगे गीत गाकर कार्य्रकम का समापन किया।
वही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ट नेता स्वर्गीय शीला दीक्षित को आडोटोरियम से बाहर निकलते समय मौन धारण कर श्रदांजलि दी गयी।

जीवन मे संगीत बहुत महत्वपूर्ण.. पाण्डेय

इस मौके पर बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि जीवन मे संगीत बहुत आवश्यक है सब साथ छोड़ देते है मगर संगीत ही एक ऐसा माध्यम है जो खुद को संभाले रखता है जब जहा समय मिले गीत संगीत जरूर सुनना चाहिए मजकिया अंदाज ने विधायक ने कहा कि मुझे ना तो गाना आता है ना ही दुआ जी जैसे कलाकार की कलाकारी मैं पा सकता हु ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed