जोधपुर:- आज के युग में देश-दुनिया दुनिया में शिक्षा को लेकर अलख जगाया जा रहा है खासकर युवाओं में शिक्षा को लेकर जागरूकता तो आई है लेकिन साथ ही सरकारी नोकरी पर निर्भर होने लगे युवा पीढ़ी पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी की चाह में आधी से अधिक उम्र बिना किसी काम के निकाल देते हैं आधी उम्र तक उनके पास एकाध डिग्री ही ले पाते हैं


अशोक भाटी एक ऐसा युवक से जो की दुनिया में सबसे अधिक पढ़ा लिखा 25 डिग्री डिप्लोमा धारक गोल्ड मेडलिस्ट व इनको लिम्का बुक आफ अवार्ड भी मिल चुका हैं साथ ही गिनीज बुक मैं शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं इतने पढ़े लिखे होने के बावजूद भी लूणी रेलवे स्टेशन पर ठेला चलाकर आज भी रसगुल्ले बेचना का काम करते हुए किसी भी तरह की कोई भी परेसानी या छोटे बड़े काम को लेकर कोई एतराज नही हैं

अशोक भाटी बताते हैं यह अपने ठेले पर चारों तरफ डिग्रियों को डिस्प्ले कर रखा है ऐसा इसलिए कर रखा है क्योंकि इनको देखकर युवा पीढ़ी कहीं भटके नहीं इस संदेश के साथ डिग्री हासिल करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत में बने हुए हैं भाटी कहते हैं पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही कुछ सीखने की उम्र होती है वह तो एक जुनून होता है भाटी का बायोडाटा बना हुआ है जिसमें 25 डिग्रियों का हवाला दे रखा था

जोधपुर के लूणी के रेलवे स्टेशन पर जहां पर सिग्नल होते हैं ट्रेन के पास ठेला लेकर दौड़ते हुए ठेला धारक दिखेंगे उन सबके बीच में अशोक भाटी ठेला लेकर दौड़ते हुए दिखेंगे अशोक भाटी की उम्र 63 वर्ष की उम्र में 25 डिग्री ले चुके हैं, 26वी डिग्री के लिए एग्जाम दे चुके हैं 27वी डिग्री की तैयारी कर रहे हैं ट्रेन रुकती हैं तो आज भी पूरे जोश से अपना काम करते दिखेंगे रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ती है और ट्रेन से उतरकर यात्री अधिक अधिकतर अशोक भाटी से ही खरीदारी करते हैं

गोल्ड मेडलिस्ट अशोक भाटी ने बताया कि यह हमारा पुश्तैनी काम है मेरी सरकारी नौकरी भारतीय स्टेट बैंक में लगी थी क्लर्क पद पर उन दिनों जोधपुर लूणी के बीच यातायात के साधन कम थे और घर की जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्होंने अपने घर पुश्तैनी काम को ही आगे बढ़ाया और आज की तारीख में अशोक भाटी बैज नंबर 786 के नाम से जाना जाने वाला दो दर्जन से भी अधिक डिग्री व डिप्लोमा धारक रेलवे स्टेशन पर तीन ठेले जिससे उनके पूरे परिवार की गुजर-बसर आराम से हो जाता है

ठेला चालक अशोक भाटी ने 2 दर्जन से भी अधिक डिग्री डिप्लोमा किया हुआ हैं भाटी ने वकालत भी कर रखी है इन्होंने जो पत्रकारिता मैं भी डिग्री ले रखी है एग्रीकल्चर डिप्लोमा धारक है वही अकाउंट में डिग्री धारक है अशोक भाटी में इतना जुनून है कि डिग्री लेने में रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं

0Shares
loading...

By Admin

You missed