चंडीगढ़, 28 फरवरी 2020
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल के नेता सड़कों पर उतर आए हैं। चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर आज पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का आवास घेर लिया। अकाली दल के नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी की है और प्रदर्शन किया है।
शिरोमणि अकाली दल के नेताओँ ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने और किसानों की आत्महत्याओं का आरोप लगाया है। अकाली नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं कर पाई है और कर्ज में दबे किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के घर के बाहर बड़ी संख्या में अकाली नेताओं और किसानों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद किसी भी अप्रिय वारदात को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।