बिलासपुर,शराब के नशे में धुत शहर में गाड़ी चला रहे मुंगेली के तीन युवकों ने इस कदर तखतपुर में अपनी कार को चलाया कि 6 लोगों ने दौड़भाग अपनी जान बचायी और वहीं इस कार दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कार में शराब की बोतल और नशे में हालत में मिले युवकों ने तखतपुर के लोगों ने जमकर धुनाई की पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर कार जप्त कर शराबियों को गिरफ़्तार कर लिया।पुलिस घटनास्थल पहुंच गाड़ी से शराब की बोतल डिस्पोजल और नशे की हालत में पुलिस ने तीनों युवकों का मुलाहिजा भी कराया।

बताते चलें मुंगेली के तीन युवा लड़के वैगनआर क्रमांक सीजी 28 एच 5481 तखतपुर कल रात पहुंच बेलपान रोड में जाकर जमकर शराब पी और वहीं से अपनी कार को लेकर आए तीनों युवकों ने इतनी शराब पी रखी थी कि तीनों मदहोश और जिसमें एक गाड़ी को तेज गति से चला रहा था और अपनी कार को बेलपान रोड से तखतपुर की ओर मोड़ दिया। मोड़ने के बाद वाहन की गति इतनी अधिक थी कि चालक शराब की हालत में वाहन को कैसे चला रहा है उसे होश नहीं था पहले उसने शहर भीतर मस्जिद के पास से पैदल समान लेकर जा रही महिला चंदा केशरवानी पति स्वर्गीय गंगा केशरवानी उम्र 67 वर्ष को इस कदर ठोकर मारी कि वह हवा में उड़कर सड़क किनारे गिर गई, वही मस्जिद और सुभाष नगर के आसपास के लोग जब मदद के लिए दौड़े तब कार चालक होश में नहीं था और कार उन्हीं लोगों के पीछे दौड़ने लगी तब लगभग 6 लड़के सड़क किनारे कूदकर अपनी जान बचाए , पार्षद मुकीम अंसारी के छड़ दुकान के पास लगे बोर्ड को ठोकते हुए कार सीधे धनसी अग्रवाल के घर दीवार में जा टकराई।

इस कार की गति और अनियंत्रित गति से लोगों को दौड़ आते हुए कार जब धनसी अग्रवाल के पास घर के पास जाकर दीवार में रुकी तब वहां आसपास के खड़े लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और कार में बैठे चालक सहित तीन युवकों को जमकर लताड़ लगाई कुछ लोगो ने तत्काल घटना की सूचना तखतपुर पुलिस को दी।पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मौके से तीनों युवकों को भीड़ से निकालते हुए मुलायजा कराने अस्पताल ले जाया गया और कार से शराब की बोतल चखना डिस्पोजल भी जप्त किया पुलिस ने इस मामले में मुंगेली के तीन युवक आशीष मिश्रा पिता स्वतंत्र मिश्रा उम्र 32 वर्ष दूसरे युवक अनीष पांडे पिता स्वर्गीय सतीश पांडे 33 वर्ष निवासी करही मुंगेली और तीसरे युवक कुश पांडे पिता बलभद्र पांडे उम्र 35 वर्ष निवासी करही मुंगेली इन तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं एक और युवक इनका साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है वहीं पुलिस ने चंदा केशरवानी के बेटे संतोष केशरवानी पिता स्वर्गीय गंगा केसरवानी उम्र 45 वर्ष पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध 279 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है वहीं कार को जप्त कर लिया गया है।


महिला को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज करने के लिए ले जाया गया था जहां उस पर हाथ और पैर टूट जाने और सिर में चोट होने के कारण उसे सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं इन तीनों शराबी युवकों के विरुद्ध तखतपुर में काफी गुस्सा भी देखा गया है और पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

 

 

0Shares
loading...

By Admin

You missed