मुंगेली,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम शाम 7 बजे मुंगेली पहुंचे।मुंगेली पहुंचते ही पड़ाव चौक में जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया।
पड़ाव चौक स्वागत के बाद बलानी चौक अरविंद वैष्णव,संजय जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया सिटी कोतवाली के समीप मंच पर जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट की।
पुराना बस स्टैंड के मंच पहुंचते ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मंच टूटने पर गिर गए ।
आनन फानन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के स्वागत बाद सीधे सर्किट हाउस लाया गया।इस बीच बारिश शुरू होने लगी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का उत्साह बारिश के चलते कमजोर पड़ा।अचानक सर्किट हाउस में अव्यवस्था से क्षुब्ध प्रदेश अध्यक्ष कमेटी हाल का कार्यक्रम में बिना शामिल हुए बिलासपुर रवाना हुए।
बता दें मंच टूटने से आहत प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्राथमिक चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सक भुआर्य को बार बार बुलाने पर भी सर्किट हाउस नही पहुंचे निजी चिकित्सक डॉ संजय अग्रवाल पहुंच प्राथमिक चिकित्सा किए उसके बाद क्षुब्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सीधे बिलासपुर रवाना हो गए। कार्यकर्ताओं ने बाद में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अमित गुप्ता को खरी खोटी सुनाई।
मंच टूटा
पुराना बस स्टैंड के समीप जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मंच टूट गया मंच टूटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जहां भी अव्यवस्था देख शेष कार्यक्रम छोड़ बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।