नई दिल्ली, 10 अगस्त 2020

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी पूर्व राष्ट्रपति ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। मुखर्जी ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना की जांच कराने का अनुरोध किया है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘किसी और काम के लिए मैं अस्पताल गया था लेकिन कोविड-19 की जांच में आज पॉजिटिव पाया गया। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि पिछले सप्ताह से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करें और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं।’

हाल के दिनों में कई हाई प्रोफाइल नेता कोविड-19 की चपेट में आए हैं। गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोविड-19 की चपेट में हैं। दोनों नेताओं का इलाज गुरुग्राम के मेंदांता अस्पताल में चल रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी जैसे ही दी, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लोग करने लगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सर, अपना ख्याल रखें। हम आपके जल्द और तेजी से स्वस्थ होने क की कामना करते हैं।’ कांग्रेस नेता एवं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि ‘सर, मैं आपकी जल्द ठीक होने एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘मैं श्री प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह कोरोना संक्रमण को सफलतापूर्वक माद दे देंगे। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’

0Shares
loading...

By Admin

You missed