काठमांडू:- राजस्थान कैडर के पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी,मुकुल पंकज चौधरी, रि.Ras सोमदत्त जी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार व पूर्व उपराष्ट्रपति परमांनद जी से की शिष्टाचार भेंट। पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने दोनों विद्वान शख़्सियतों के साथ भारत-नेपाल संबंधों पर विस्तृत चर्चा की और संबंधों को आज के बदलते परिवेश के तेज़ी से बदलते घटनाक्रम सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक,सामाजिक, पूर्व ऐतिहासिक महत्व के साथ वर्तमान भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में संवाद किया । पंकज चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार के संघर्ष व अनुभव को भारत-नेपाल संबंधों को बेहतर करने का बेहतर ज़रिया बताया वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति परमांनद जी के ज्ञान व समझ को नेपाल के लिए अति महत्वपूर्ण बताया ।

पंकज चौधरी ने नेपाल के इतने बडे राजनीतिज्ञों की सादगी व सरलता को ईश्वरीय गुण बताया । नेपाल भारत का पड़ोसी ही नहीं एक स्वभाविक मित्र भी है । भारत-नेपाल संबंधों को बेहतर बनाने के लिए भारत की सांस्कृतिक विरासत व नेपाल की सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को बेहद महत्वपूर्ण कडी बताया गया और पर्यटन इसमें मजबुत कडी साबित हो सकता है । नेपाल की लंबी सीमा भारत को स्वभाविक सुरक्षा प्रदान करती है वहीं नेपाल का व्यवसाय भारत पर निर्भर होना बताया गया । नेपाल भारत को अनुकरण करता है और हर वक़्त भारत की मजबुती चाहता है । नेपाल भारत के विश्व सुरक्षा परिषद में सदस्यता के साथ वीटो पावर दिये जाने का प्रबल समर्थक भी है। नेपाल व भारत की वैदिक संस्कृति एक दूसरे की पूरक है ।

By: भूपेंद्र शर्मा, स्टेट एडिटर, राजस्थान

0Shares
loading...

By Admin

You missed