रायपुर,

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सभी शासकीय विश्वविद्यालय में एक जैसा प्रवेश शुल्क करने के निर्देश दिये हैं।  उन्होंने विश्वविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में सुधार के लिए अध्ययन समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। उमेश पटेल आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में उच्च शिक्षा विभाग के तहत सभी शासकीय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिवों की विभागीय समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालयों के काम-काज और प्रवेश प्रक्रिया सहित विभिन्न मुद्दों पर बैठक ले रहे थे

उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने बैठक में कहा कि अगले शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालयों परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित किए जाए। उन्होंने कहा कि अकादमिक कैलेण्डर का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए। उन्होंने कुलपतियों को परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में मूल्यांकन केन्द्र, मूल्यांकनकर्ता, परीक्षा परिणाम, रूसा और यूजीसी के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

पटेल ने विश्वविद्यालयों के नैक मूल्यांकन में पंडित रविशंकर और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को ए ग्रेड प्राप्त होने के लिए बधाई देते हुए अन्य विश्वविद्यालयों को भी नैक मापदण्ड के अनुरूप विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों भर्ती के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा रेणु पिल्लै, आयुक्त उच्च शिक्षा हिमशिखर गुप्ता, दुर्ग कमिश्नर व कुलपति दुर्ग विश्वविद्यालय दिलीप वासनिकर, कमिश्नर रायपुर व कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय जी.आर. चुरेन्द्र सहित सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्टार मौजूद थे।

0Shares
loading...

You missed