रायपुर, मंगलवार शाम भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। बुधवार को प्रातः विधिविधान से पूजा अर्चना शुरू हो गई।
हम आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से पूर्णिमा स्नान के बाद बीमार हुए, श्री जगन्नाथ अमावस्या के दिन प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से स्वस्थ हो कर आमलोगों के दर्शन हेतु उपलब्ध हो गए हैं।
गुरुवार को बहुडा-यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा के साथ रथयात्रा करके अपने मौसी के घर,यानि मौसी मंदिर पहुंचेंगे। उड़ीसा के पूरी स्थित जगन्नाथ मंदिर सहित दुनिया भर के जगन्नाथ मंदिरों में रथयात्रा(छेरा-पहरा) की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के रायपुर औऱ बिलासपुर में भी रथयात्रा के आयोजन की तैयारी की गई है।
बहरहाल बिलासपुर की बात करें तो जगन्नाथ मंदिर कमेटी रेलवे क्षेत्र ने इस बार छेरा-पहरा किसी गैर राजनीतिक व्यक्ति से करवाने का निर्णय लिया है।