प्रशासन पर भारी पड़े खननमाफिया

भरतपुर:- राजस्थान के भरतपुर में कैथवाड़ा पुलिस थाने के वुहापुरगडी में खननमाफिया की दबंगई के आगे प्रशासन हुआ बेबस। खनन माफिया द्वारा बन्द किये गए आम रास्तों को खुलवाने गए नायब तहसीलदार ने डाले हथियार। खनन माफिया ने रास्ता को खोलने से किया इनकार। अपनी टीम के साथ बेरंग लौटे नायब तहसीलदार। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कह रहे है नायव तहसीलदार। आम रास्तो को रोके जाने से लोगों में है आक्रोश।

0Shares

You missed