नईदिल्ली,कर्नाटक में कुमार स्वामी के सीएम पद से इस्तीफे के बाद सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है।इसी बीच येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह 10 बजे राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की है।

राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने विधानसभा में बहुमत का दावा करते हुए विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र उन्हें सौंपकर सरकार बनाने का दावा किया है।

उन्होंने बताया कि वे आज ही शाम को तकरीबन 6 बजे के आसपास मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा। राज्यपाल वजुभाई वाला ने इस बात की पुष्टि कर दी है।जानकारी के मुताबिक राज्यपाल से मुलाकात कर बीएस येदियुरप्पा ने 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा और बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

बीएस येदियुरप्पा आज ही शपथ लेंगे। इस बीच भाजपा बागी विधायकों से संपर्क साधने के प्रयास में है, क्योंकि भाजपा को लगता है कि कांग्रेस भी बागियों को अपने पाले में लाने का प्रयास करेगी। आज शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए अलग से विशेष सत्र बुलाया जाएगा।

0Shares
loading...

You missed