रायपुर, भारतीय फिल्मकार रोहेना गेरा को उनकी पहली फीचर फिल्म सर के लिए ब्रिटेन में बर्मिहम भारतीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में ऑडियंस अवार्ड से नवाजा गया है। रोहेना ने वर्ग विभाजन से परे और अर्थिक विभाजन की परवाह से हटकर हुए रोम के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की पटकथा भी लिखी है।

तिलोतमा शोम और विवेक गोंबर अभिनीत फिल्म को वार्षिक महोत्सव में दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया।

रोहेना ने कहा, मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि यह फिल्म ब्रिटेन के दर्शकों के दिलों से जुड़ी है। मैं उनकी (दर्शकों) पसंद बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूँ। बीआईएफएफ के पांच संस्करण का शुरुआती अनुभव

सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 से, जबकि समापन इस सप्ताह की शुरुआत में रितेश बत्रा की फिल्म फोटोग्राफरों से हुई।

0Shares

You missed