लंदन, 24 जुलाई
ब्रिटेन में पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुने जाने के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें भविष्य का ‘महान नेता’ बताया है तो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर व रिपब्लिकन नेता न्यूट जिनग्रिच ने उन्हें ‘ब्रिटेन का ट्रंप’ बताया और कहा कि लोगों को अब अपनी ‘सीट-बेल्ट बांधकर वाइल्ड राइड’ के लिए तैयार रहने की जरूरत है। बोरिस जॉनसन को बधाई देने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हैं। हालांकि जॉनसन को बधाई देने के क्रम में उन्होंने जो ट्वीट किया, उसमें यूनाइटेड किंगडम की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी। इसमें यूनाइटेड किंगडम की किंग्सटन लिख दिया गया था। हालांकि इवांका को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसे डिलीट कर नया ट्वीट किया, पर तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
जॉनसन के कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुने जाने के आधे घंटे से भी कम समय के भीतर ट्रंप ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई। वह महान नेता साबित होंगे।’ एक कूटनीतिक ई-मेल लीक होने को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन में तनातनी के बीच ट्रंप का यह ट्वीट राजनीतिक व कूटनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अमेरिका और ब्रिटेन के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई थी, जब अमेरिका में तैनात ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक का ब्रिटिश अधिकारियों को भेजा गया एक गोपनीय ई-मेल लीक हो गया था, जिसमें उन्होंने ट्रंप प्रशासन को कथित तौर पर ‘अनाड़ी’ कहा था। इससे नाराज ट्रंप ने न केवल डैरेक को ‘मूर्ख’ कहा था, बल्कि ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि ‘अच्छा है ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है।’
बोरिस जॉनसन को लेकर सबसे दिलचस्प ट्वीट प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर व रिपब्लिकन नेता न्यूट जिनग्रिच ने किया है। उन्होंने जॉनसन को ‘ब्रिटेन का ट्रंप बताया’ तो ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर का भी जिक्र किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के डोनाल्ड ट्रंप हैं। अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिये और वाइल्ड राइड के लिए तैयार रहें… यूरोपीय नौकरशाह उनके पूर्ववर्तियों के मुकाबले उन्हें अधिक स्मार्ट और सख्त पाएंगे। वाइल्ड हेयर के साथ मार्गरेट थैचर के बारे में सोचिये।’