बिलासपुर, आज बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कश्मीर से धारा 370 और 35 A धारा के फैसले के स्वागत में फटाखे फोड़े गए मिठाई बांटी गई जश्न के माहौल के बीच भारत माता की जयकारों से पूरा भाजपा कार्यालय गूंज उठा.

जश्न के इस माहौल में सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुह मीठा कराके फैसले का दिल से स्वागत किया. इस कार्यक्रम में बेलतरा विधायक, रजनीश सिंह, गुलशन ऋषि, महापौर किशोर राय, सुब्रत दत्ता, गोपी ठारवानी, दुर्गा सोनी, कमल कौशिक, राज यादव, जयश्री चौकसे, विजय छुगानी, सहित 400 से अधिक नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed