मुंबई, 24 जुलाई

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में 22 अगस्त से खेली जाने वाली टेस्ट मैच सीरीज में भारतीय टीम का कौन खिलाड़ी 7 नंबर और 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगा। क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें इस ओर टिकी हुई हैं। 3 अगस्त को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एशेज टेस्ट मैच से टीमों की जर्सी पर नंबर के साथ नाम भी दर्ज होना शुरु हो रहा है। जिसके साथ आईसीसी में दशकों पुरानी टेस्ट क्रिकेट की परंपरा समाप्त हो जाएगी। आईसीसी ने इस नये फॉर्मूले को स्वीकृति दे दी है।

सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को बीसीसीआई ‘अधिकृत रूप से रिटायर’ कर चुका है। जब तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर ने इसे मैच के दौरान पहना तो सोशल मीडिया पर उनकी काफी खिंचाई हुई थी। समझा जाता है कि अधिकांश भारतीय खिलाड़ी अपनी सीमित ओवरों की जर्सी के नंबर ही इस्तेमाल करेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि, ‘विराट 18 और रोहित 45 नंबर पहनेगा। अधिकांश खिलाड़ी अपनी वनडे और टी20 जर्सी के नंबर पहनेंगे। एमएस धोनी चूंकि टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो जर्सी नंबर सात उपलब्ध रहेगी लेकिन बहुत कम संभावना है कि कोई खिलाड़ी इसे पहने।’

उन्होंने कहा, ‘सात नंबर जर्सी का ताल्लुक सीधे एमएस धोनी से है। वनडे सीरीज के बाद ही वेस्टइंडीज में नंबर वाली जर्सी पहुंचेंगी।’ आम तौर पर जर्सी रिटायर नहीं की जाती लेकिन भारतीय क्रिकेट में धोनी का कद इतना बड़ा है कि बीसीसीआई उनकी जर्सी रिटायर कर सकता है। धोनी ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह अपनी क्षेत्रीय सेना की पेराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने बिताने के लिये इस दौरे से बाहर हैं।

 

 

0Shares
loading...

You missed