बिलासपुर,मरवाही वन मंडल में चहलकदमी करने के बाद 40 हाथियों का दल गौरेला के ग्राम पंचायत बेलपत होते हुए कारीआम पहुंच गया है। वन परिक्षेत्र खोडरी कक्ष क्रमांक 2128 में करीब 40 हाथियों ने ठहराव किया। जिसके बाद आरएमके के रोड पार कर हाथियों का दल निकल गया। मरवाही वनमंडल अधिकारी माथेसरन वी ने बताया कि कोरबा जिले के पसान से वन मंडल की सीमा पर विचरण करते हुए बच्चे सहित 40 हाथियों का दल मरवाही वनमंडल में विचरण कर रहा है।
आज रविवार को खोडरी वन क्षेत्र के कारीआम में देखा गया है। बीट रेंजर महिपाल के साथ टीम उनके विचरण पर नज़र रखी हुई है। विभाग की तरफ से गांव के आसपास मुनादी की जा रही है। ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर रहने की अपील की जा रही है। हाथियों दल आक्रमक नहीं होने से कोई भी मानवीय संघर्ष अथवा जनहानि की खबर नहीं मिली है।