जयपुर:- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा के लिए राजसी सुखों का त्याग कर दिया। प्रताप का स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग से भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश की आन-बान-शान के प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे प्रताप के गौरवशाली व संघर्षमयी जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी मेहनत और विवेक से प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने महाराणा प्रताप जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाऎं दी है। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि हमें प्रताप के जीवन आदर्शो को आत्मसात करना होगा। महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया ।