मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के हाट बाजार में पूरे साल होती रही वसूली गैंग द्वारा स्वसहायता समूह बनाकर नगर पालिका के रसीद तले लाखो की सायकिल, मोटरसायकल स्टैंड के नाम पर वसूली मगर कुछ नामी गिरामी नगर पालिका में खास दखल रखने वालों के चलते चलती रही वसूली।मगर नए सीएमओ के आने के बाद लगातार हो रही वसूली गैंग की शिकायत के मद्देनजर स्वसहायता समूह की आड़ में वसूले जा रहे बलात कर(शुल्क)पर रोक 21 नवंबर2019 को बाकायदा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर वसूली गेंग की वसूली रोकी गई।
इस संबंध में सीएमओ द्वारा अपने जारी नोटिस ने हाट बाजार में सायकिल, मोटरसायकल स्टैंड की वसूली के शुल्क नही देने का आदेश निकाला गया।बहरहाल अभी अब ये नोटिस से लोगो तो राहत जरूर मिलेगी मगर विगत एक वर्ष से लाखों वसूल लिए राशि पर नगर पालिका परिषद द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जबकि बकायदा वसूली गेंग द्वारा नगर पालिका के रशीद जैसा ही रसीद लोगो को पकड़ाया जाता रहा है जनचर्चा यह भी है कि वसूली गेंग द्वारा स्वसहायता समूह बनाकर नगर के कुछ अधिकारियों, खास लोगो द्वारा अधिया में बंदरबांट किया जा रहा था।
हालांकि नए सीएमओ के संज्ञान में आने पर यह वसूली गेंग का पर्दाफाश हुआ साथ ही सीएमओ के नोटिस में किसी भी शुल्क नहीं देने का नोटिस जारी किया गया साथ ही अब वसूली पर कार्यवाही की बात भी कही गयी मगर मसअला इतने में ही हल नही होगा बल्कि जो वसूली गेंग ने स्वसहायता समूह की आड़ में वसूली कर बंदरबांट किया है उनका भी पर्दाफाश हो साथ ही कार्यवाही हो।