18 फरवरी 2020,

यूरोप के देश फिनलैंड में रहने वाले दंपत्तियों को माता-पिता बनने पर न सिर्फ 7 महीने की छुट्टी मिलेगी बल्कि इन छुट्टियों के दौरान पूरा वेतन भी मिलेगा। जी हां फिनलैंड सरकार ने माता-पिता बनने पर संतान के सुख का पूरा आनंद देने और बच्चे की अच्छी परवरिश कर पाने के लिए ये फैसला किया है।

बच्चे का जन्म होने पर ज्यादातर देशों में माता को मेटरनिटी लीव मिलती है लेकिन पिता को वैसी छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में अगर दोनों कामकाजी हैं तो छुट्टियां मैनेज कर पाना कठिन हो जाता है। लोगों की इसी तकलीफ को दूर करने के लिए फिनलैंड सरकार ने ये कदम उठाया है कि अब बच्चा पैदा करने पर माता-पिता दोनों को ही 7 महीने की छुट्टियों के साथ-साथ पेड लीव भी प्रदान की जाएंगी। ये नई पॉलिसी अगले साल सितंबर से आस्तित्व में आएगी। पॉलिसी में ये प्रावधान भी है कि माता-पिता में से कोई भी एक अपनी छुट्टियां दूसरे को दे सकता है।

जैसे अगर पिता चाहे तो अपने कुछ या पूरी छुट्टियां बच्चे की मां को ट्रांसफर कर सकता है।  वहीं अगर मां ऐसा चाहती है तो वो भी ऐसा कर पाएगी. सरकार की इस योजना की काफी तारीफें हो रही हैं.

 

0Shares
loading...

You missed