जयपुर:- राजधानी में एक बार फिर तनाव पैदा हो गया है। सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, रामगंज गलता गेट इन चार थानों के बीच में फैले तनाव ने शहर भर में दहशत फैला दी। तनाव का आलम यह था कि दिल्ली रोड से गुजरने वाले वाहनों पर जमकर पथराव हुआ। पथराव में 10 से 15 लोग गंभीर घायल हुए है, जिन पर पथराव किया गया है।
तनाव की वजह साफ नही हो पाई। लेकिन माना जा रहा है कि एक दिन पहले भी चार दरवाजा में कावडिय़ों पर पथराव किया गया था, जिसमें पांच कांवडिए जख्मी हो गए थे। शहर के इस हिस्से में तनाव को देखते हुए डीसीपी ईस्ट, वेस्ट, साउथ और उत्तर को अलग अलग थाना इलाकों की जिम्मेदारी देकर तैनात किया गया है। क्यूआरटी ( QRT ), एसटीएफ ( STF ), आरएसी ( RAC ) को भी बुलाकर माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है। कई जगह पुलिस टीम पर भी हुड़दंगियों ने पथराव किया। ब्रह्मपुरी इलाके में हवाई फायर कर हुड़दंगियों को रोका गया। जहां तनाव की सूचना कंट्रोल रुम को मिल रहा है, पुलिस की टीमें जाकर लोगों को सुरक्षित निकाल रही हैं।
शाहपुरा को जाने वाली एक कार में पांच लोग सवार थे, जिसे चार दरवाजे पर लोगों ने रोका और पहले पथराव कर फिर मारपीट कर उन्हें घायल हालत में छोड़ा। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया है। वहीं कुछ और जगह से पुलिस कंट्रोल रुम में लोगों के फंसे होने की खबरें लगातार चल रही है। माहौल को शांत करने के लिए सीएलजी सदस्यों का भी सहारा लिया गया है। तनाव को बढ़ता देख शहर के 10 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया
सोमवार रात करीब 9.30 बजे कुछ लोगों ने दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया। तनाव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हुड़दंगियों को पहले समझाने का प्रयास किया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोल दागे। पथराव में एक दर्जन से ज्यादा बस व अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ईदगाह के पास अचानक हुए पथराव से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, ईद और श्रावण आखरी सोमवार के कारण चारदीवारी इलाके में पहले से ही भारी पुलिस जाप्ता मौजूद था।
loading...