जयपुर:- राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पूरा बसपा विधायक दल सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गया. बसपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को विलय पत्र भी सौंप दिया है.

बसपा विधायक वाजिब अली ने कहा कि राजस्थान में बसपा के 6 विधायक थे. आज हम सभी ने कांग्रेस जॉइन कर ली है, हमने बसपा विधायक दल के कांग्रेस में विलय का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों से मुकाबले के लिए हम सभी 6 विधायकों ने कांग्रेस जॉइन करने का फैसला किया है.

प्रदेश में कुछ समय बाद निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं. इन चुनावों से पहले बसपा के सभी विधायकों का कांग्रेस में शामिल होना, बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कांग्रेस निकाय और पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इस बार सदस्यता अभियान पर खासा जोर दे रही है.

By:- भूपेंद्र शर्मा,स्टेट एडिटर, राजस्थान

0Shares
loading...

By Admin

You missed