रायपुर, 27 फरवरी 2020
राजधानी में गुरुवार की सुबह जब लोग अपने घरों में चाय की चुस्कियां ले रहे थे और कुछ ऐसे भी थे जो नींद से उठकर अपनी आंखें मसल रहे थे, उसी वक्त रायपुर एवं भिलाई के अलग-अलग इलाकों में आयकर विभाग की टीम ने दर्जन भर नामी-गिरामी लोगों के घर और प्रतिष्ठानों पर छापा मार दिया। सुबह करीब 7 बजे आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरु की है।
माना जा रहा है कि पाॉलिटिकल फंडिंग और टैक्स नहीं चुकाने के अलावा बड़ी मात्रा में धन की हेराफेरी को लेकर ये छापेमारी की जा रही है। फिलहाल रायपुर में 32 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है और इन जगहों पर 200 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है। जहां छापा मारा गया है उन घरों को और प्रतिष्ठानों को अंदर से बंद कर लिया गया है। किसी को भी वहां आने-जाने की इजाजत नहीं है। लोकल आयकर टीम को भी केन्द्रीय आयकर टीम के इस छापेमारी की सूचना नहीं दी गई थी।
ये छापे रायपुर के मेयर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव और रेरा चेयरमैन विवेक ढांड़, फरिश्ता हॉस्पिटल के मालिक ए. फरिश्ता, पार्लर व ट्यूटोरियल संचालक मीनाक्षी टुटेजा, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, सीए संजय संचेती, सीए कमलेश जैन, आबकारी विभाग के ओएसडी और बेवरेज कॉरपोरेशन के एमडी अरूणपति त्रिपाठी, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया
रायपुर के मेयर और बिल्डर एजाज ढेबर के घर और दफ्तर में छापामार कार्रवाई की गई है। सुबह से ही सेंट्रल आयकर की टीम घर और दफ्तरों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान स्टेट के किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करने से रोका गया है।
पूर्व मुख्य सचिव और रेरा चेयरमैन विवेक ढांढ के घर केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। बड़ी संख्या में अफसरों ने वाहनों में अलग-अलग विभागों के नामों का स्टीकर लगाकर पहुंचे हैं। पॉलिटिकल फंडिंग के आरोप पर केंद्रीय आयकर विभाग की टीम दर्जनों नामी गिरामी जगहों पर छापा मारा है।
होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के घर और प्रतिष्ठानों पर भी केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। राजधानी में कांग्रेस का महापौर बनाने के लिए पहले छह निर्दलीयों को साधने और अंतिम समय में निर्दलीय अमर बंसल को कांग्रेस के पाले में लाने में शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा का अहम योगदान था। बड़ी संख्या में अफसरों ने वाहनों में अलग-अलग विभागों के नामों का स्टीकर लगाकर उनके घर और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। वहीं सीए कमलेश जैन के घर और उनके ऑफिस में आयकर अधिकारियों ने छापा मारा है।
भिलाई में आबकारी विभाग के OSD अरूणपति त्रिपाठी के सेक्टर 9 बंगले पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। आधा दर्जन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी बंगलें में मौजूद हैं। अरूणपति त्रिपाठी BSNLसे प्रतिनियुक्ती पर आबकारी विभाग में पदस्थ किए गए थे।
डॉ ए फरिश्ता के घर भी आयकर की टीम ने दबिश दी है। कटोरा तालाब स्थित घर और अस्पताल में बड़ी संख्या में टीम कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई से पहले वाहनों में आयकर की टीम ने पर्यटन और वैदिक संस्थान का स्टीकर लगाकर दबिश दी थी।