नई दिल्ली,
मुझे लच्छेदार बोलना नहीं आता बल्कि मैं सीधा सपाट बोलती हूं,,,लेकिन यहां में जिक्र करना चाहूंगी गोरखपुर में ऑक्सीजन नहीं था, बिहार में हॉस्पिटल नहीं था और सूरत में सीढ़ी नहीं थी, तो फिर कहां गई वो आयुष्मान भारत योजना, क्या यही है आयुष्मान भारत योजना, किसानों की फसल दोगुनी होगी, कैसे होगी इसका कोई उल्लेख नहीं है,,,फिर ये कैसा अभिभाषण है, जिसमें सिर्फ सरकार की तारीफों के पुलिंदे हैं और हवा हवाई योजनाएं हैं।
सुनिये राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को राज्यसभा में बोलते हुए जो 24 जून को उन्होंने सदन में
बोला।
loading...