नदबई (भरतपुर):- कोरोना वायरस से निपटने के लिए नदबई के प्रशासन ने कमर कस ली है। उपखंड अधिकारी विनोद मीणा,कोतवाल दुली चंद गुर्जर ने नदबई-डहरा रोड़ व नगर रोड पर वाहन चालकों की समझाइश करने के साथ ही बाईकों की हवा निकाल कर सबक सिखाया। सड़क से गुजरने वाले दुपहिया वाहन और फोर व्हील वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। साथ ही निवेदन किया कि वे घर में रहे,घर से बाहर नहीं निकले। अनेक वाहनों के इस दौरान पुलिस को चालान भी काटने पड़े।

बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी इस दौरान कड़ी कार्रवाई की गई।आइन्दा लॉक डाऊन के चलते रोड पर बे कार्य के नहीं निकलने पर उनसे माफी भी मंगवाई,वहीं सरकार की एडवाइजरी का पालन करने की भी हिदायत दी। कई दुपहिया वाहन चालकों की लापरवाही को देखते हुए,कई बाईक सवारों पर डंडे भी बरसाऐ और उन्हें कड़ी चेतावनी देकर सरकार की एडवाइजरी का पालन करने के लिए बाध्य किया गया।

रिपोर्ट- प्रभुदयाल शर्मा

0Shares
loading...

By Admin

You missed