बिलासपुर, बिलासपुर के पूर्व सांसद रामगोपाल तिवारी के पौत्र विवेक रंजन तिवारी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है। विधि एवं विधाई कार्य विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

राज्य की नयी सरकार ने कनक तिवारी को महाधिवक्ता नियुक्त किया था। कुछ ही महीने के कार्यकाल के बाद तिवारी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर पदस्थ रहे एससी वर्मा को महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था। उसके बाद से ही अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद रिक्त था। आज इस पद पर विवेक की नियुक्ति की गई है। बता दें कि विवेक, बिलासपुर के पूूर्व सांसद रामगोपाल तिवारी के पौत्र हैं। वो हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed