नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋषभ पंत ने बस इतना लिखा था कि-मैं हालात के मुताबिक खेलता हूं, बस फिर फैंस ने उनको जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।लोगों ने उनसे पूछा.फिर..वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्या हो गया था?,तो किसी ने लिखा कि हालात के लिए खेलते हो कि देश के लिए, हालांकि कुछ ट्विटर फैन्स ने ऋषभ को वेस्टइंडीज दौरे को लेकर शुभकामनाएं भी दी है।
वेस्टइंडीज दौरे से पहले ऋषभ पंत ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद फैंस उनका मजाक बना रहे हैं।हम आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही इंडियन क्रिकेट टीम में ऋषभ को महेंद्र सिंह धोनी की जगह बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज लिया गया है।
एम एस धोनी का करियर अब ढलान की ओर है और उनके उत्तराधिकारी हैं युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत. 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऋषभ पंत टीम इंडिया के मेन विकेटकीपर हैं. चयनकर्ताओं ने साफतौर पर कह दिया है कि पंत को अगले वर्ल्ड कप तक ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे और धोनी उनका खेल सुधारने में मदद करेंगे. अब इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है तो पंत ने भी उसे स्वीकार कर लिया है. हालांकि वेस्टइंडीज जाने से पहले पंत ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत का एक बयान ट्वीट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि उनका खेलने का कोई स्टाइल नहीं है वो हालात के मुताबिक खेलते हैं. पंत का ये बयान फैंस को हजम नहीं हो रहा है, इसीलिए कई लोगों ने युवा विकेटकीपर से ये पूछ लिया है कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्या हो गया था…?