बिलासपुर,शंकर भगवान की परमभक्ति का महीना यानि सावन चल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुजन जोर शोर से भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं। पहला सोमवार 22 जुलाई को था वहीं दूसरा 29 जुलाई को यानि आज है। इसके साथ ही 29 जुलाई दूसके सोमवार के दिन ही प्रदोष व्रत भी है।

सावन के दूसरे सोमवार के दिन त्रयोदशी तिथि पड़ने के चलते प्रदोष भी है। प्रदोष के साथ-साथ सावन मास का दूसरा सोमवार व्रत भी है। इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है। यह प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ने के कारण सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा।
बताते हैं कि सोमवार को पड़ने वाले प्रदोष की क्या महत्ता है और इस दिन किस प्रकार विशेष पूजा अर्चना करके भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहिए।

राष्ट्रीय मिति श्रावण 07, शक संवत् 1941, श्रावण कृष्ण द्वादशी, सोमवार, विक्रम संवत् 2076 सौर श्रावण मास प्रविष्टे 14, जिल्काद 25, हिजरी 1440 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 29 जुलाई सन् 2019 ई॰।सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक। द्वादशी तिथि सायं 05 बजकर 09 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आंरभ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed