रायपुर,
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी धनेली में पुणे की सैनी हैवी इंडस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ओपन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 8 अलग-अलग इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के सिविल एवं इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। ओपन प्लेसमेंट में हिस्सा लेने वाले कॉलेजों में आई. बी. टी. अहिवारा दुर्ग, रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रायपुर एवं शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर शामिल रहे।
सैनी हैवी इंडस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड क्रेन, हैवी क्रेन एवं जेसीबी का निर्माण करती है। कंपनी के दक्षिण एशिया एजीएम प्रणव झा एवं सेल्स मैनेजर बिद्यापति बेहरा उपस्थित रहे। कंपनी ने एसआरयू में ओपन प्लेसमेंट का आयोजन करके विदर्भ, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्यों में सेल्स प्रतिनिधियों का चयन किया है। चयनित छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा होने पर कंपनी में इंटर्नशिप दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग शहरों में कंपनी के सेल्स रिप्रजेंटेटिव के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। प्लेसमेंट में चयनित छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अंकुर अरुण कुलकर्णी एवं निदेशक अतुल कुमार तिवारी ने बधाई दी है।
ओपन प्लेसमेंट के सफल संचालन का जिम्मा रावतपुरा यूनिवर्सिटी के डॉ. छबिराम मतावले के मार्गदर्शन में प्राध्यापक शिल्पा रजक एवं दीपेंद्र सोनी ने संभाला। इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र कुमार साहू, आशीष साहू एवं मुकेश प्रजापति उपस्थित रहे। कंपनी के प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी में संचालित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों एवं उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि जताई है।