तखतपुर,आज का दिन ऐतिहासिक है जो कभी नहीं हुआ वह अब भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने कर दिखाया कश्मीर अब हमारा है धारा 370 35A को हटाने को लेकर सरकार ने जो कदम उठाया वह भारत के लिए गर्व का विषय है राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।


केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370 एवं 35A को लेकर उठाए गए कदम पर आज नगर में आतिशबाजी कर मिठाई बाटी गई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुराना बस स्टैंड में हर्ष व्यक्त करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए और भारत का अभिन्न अंग कश्मीर होने प्रथा तथा धारा 370 एवं 35a जो देश को बांट दी थी उसके समाप्त होने पर खुशी जाहिर की कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर लोगों को मिठाइयां बांटी और भारत माता की जय के नारे लगाए मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय ने कहा कि कश्मीर राज्य को स्वायत्तता एवं भारत का अंग बनाए रखने के लिए हमारे महान शहीद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान व्यर्थ नहीं गई आज भाजपा की मोदी सरकार ने यह कदम उठा दिया अब भारत में दो विधान नहीं चलेंगे नगर में केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया गया आम नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाइयां दी और भारत संघ की सराहना की धारा 370 एवं 35A कश्मीर को विभिन्न विशेष राज्य का दर्जा देता था जो भारतीय नागरिकों के लिए सहज नहीं था यह धारा कश्मीरियों के लिए भारत से पृथक विधान बनाती थी इस धारा के चलते भारत देश का कोई भी नागरिक कश्मीर में स्थाई निवास नहीं कर सकता और ना ही अपनी जमीन खरीद सकता था अनेक ऐसे नियम थे जो कश्मीर और भारत को भिन्न दिखाते थे भारत के आजादी से लेकर अब तक अनेक अवसरों पर धारा 370 35A को हटाने के लिए विचार धाराएं और आंदोलन हुए अनेक राजनीतिक दल इस पर राजनीति करते हुए चले आ रहे थे आज सुबह हुई कैबिनेट की बैठक के पश्चात सदन में इस बिल को पेश कर मंजूरी के लिए सरकार ने कदम बढ़ा दिया इस साहसिक कदम पर आम लोगों में हर्ष है और इस उत्साह को लेकर सभी राजनीतिक दल एवं नागरिकों ने उत्सव मनाया इस अवसर पर सुमित प्रताप सिंह (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ) लोकेशधर दीवान ( युवा मोर्चा जिला महामंत्री) मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय दुर्गा कश्यप दिलीप तोलानी गुलजीत खुराना अजय देवांगन लव पांडेय शिव देवांगन राजेश सोनी ओंकार सोनी याज्ञवल्क्य शर्मा मोनू सेमर माधो देवांगन बसंत सोनी कोमल ठाकुर अजय यादव संजय शर्मा अविनाश ताम्रकार काशी देवांगन राजू देवांगन नोहर ठाकुर किशन पांडेय दिनेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

0Shares
loading...

By Admin

You missed