रायपुर,
पश्चिम विधानसभा के सरोना में कचरे की डंपिंग रोक कर
कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है। रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने सरोना के वार्ड वासियो के समस्या को देख समस्या को दूर कर जनता के हित मे कार्य करने का निर्णय लिया ।
सरोना के पार्षद सोमन ठाकुर ने अपने पांच साल के कार्यकाल के अन्तर्गत इस समस्या को दूर करने की घोषणा की थी जो आज साकार हुआ सरोना में कई सालों से कचरा डंप किया जा रहा था इस कचरा डंप से वहा की स्थानीय जनता एवं आसपास के वार्ड वासी परेशान थे पूर्व की बीजेपी सरकार से कई बार शिकायत की गई पर बीजेपी के सांसद,विधायक,पार्षद को कोई फर्क नही पड़ा इन्होंने समस्या को हल करने के बजाय समस्या को बढ़ाने का काम किया यहा कचरा डम्प से यहा के स्थानीय नागरिकों को विभिन संक्रामक बीमारियों से ग्रसित भी होना पड़ा काँग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय ने जनता के हित मे सड़क की लड़ाई लड़ी आज सरोना में कचरा डम्प पूरी तरह बंद हो चुका है अब यहा के स्थानीय लोग राहत की सास ले रहे है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी तब हम काँग्रेसजन व महापौर प्रमोद दुबे ने सरोना के लिए सड़क की लड़ाई लड़े काँग्रेस द्वारा पूर्व की सरकार के खिलाफ चक्का जाम किया गया बीजेपी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए समस्या को दूर करने के बदले मुझ पर ओर जोन अध्यक्ष व पार्षद सोमन ठाकुर सहित कांग्रेसियों के सात लोगो पर एफआईआर तक दर्ज कर धारा लागू की गई उसके बाद भी हम लोगो ने हार नही माने ओर लगतार आंदोलन कर जनता के हित मे लड़ाई लड़ी जोन अध्यक्ष एवं सरोना के पार्षद सोमन ठाकुर ने कहा कि जब में पार्षद बना तो मेरा काम सरोना के कचरा डम्प को हटा कर यहा की जनता को इस समस्या से निजात दिलाना था इसके लिए रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे,पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने एवं वार्ड के काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने कदम से कदम मिलाकर इस संघर्ष में साथ दिया मेने खुद कहा था कि अपने इस पांच साल के कार्यकाल के अंदर प्राथमिकता से इस मुद्दे को उठाकर वार्ड की जनता को इस समस्या से मुक्ति दिलाऊँगा ओर आज ये काम पूरा हुआ आज सरोना में कचरा डम्प पूरी तरह बंद होगया है अब यहा कचरा डम्प नही किया जाता यहा के स्थानीय नागरिकों ने राहत की सास ली और कहा कि काँग्रेस जो कहती है काँग्रेस वो करती है और आज काँग्रेस की सरकार ने ,नगर निगम ने यहा कचरा डम्प को बंद कर इसे सार्थक कर दिखाया अब सरोना की जनता भी शुद्ध और खुले वातावरण में आराम की सास ले सकेंगे पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय,जोन अध्यक्ष सोमन ठाकुर ने काँग्रेस के कार्यकर्ताओं और वार्ड वासियो को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगो के संघर्ष की वजह से हमे आज सफलता मिली है और सरोना में नया इतिहास लिखा गया है।