मुंबई, 7 मई

बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू कॉमेडी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आएंगी। उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे।  फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। फिल्म में पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला डेब्यू करने जा रही हैं।

 

दोनों कलाकार करीब 20 साल के अंतराल के बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। आखिरी बार दोनों ‘हम साथ साथ हैं’ में नजर आये थे। दोनों अभिनेता 1996 में आई फिल्म ‘तू चोर मैं सिपाही’ में भी काम कर चुके हैं। सैफ अपने बैनर ‘ब्लैक नाइट फिल्म्स’ के तहत ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ और ‘नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स’ के साथ मिलकर इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं।


सैफ ने एक बयान में कहा, ‘‘तब्बू एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। पटकथा में उनका किरदार वाकई में बहुत मजेदार है और मुझे खुशी है कि वह इस भूमिका को निभाने के लिए सहमत हो गयी हैं। मैं इसे लेकर आशान्वित हूं।’’  फिल्म पर अगले महीने से काम शुरू होगा और पहले 45 दिन की शूटिंग लंदन में होगी।

0Shares

You missed