नई दिल्ली,

केंद्र की मोदी सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती करने का बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर 0.10 फीसदी की कटौती की जाएगी. मतलब कि स्कीमों में पैसे लगाने वाले को अब कम मुनाफा मिलेगा.

बता दें कि सरकार की तरफ से हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर तय की जाती है. यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करता है कि वह इसमें बदलाव कब करेगी. यह जरूरी नहीं कि सरकार हर तिमाही में ही ब्याज दरों में बदलाव करे.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. हालांकि सरकारी बॉन्ड की दरों में बदलाव की वजह से इस बात की आशंका पहले से थी.

सरकार का मानना है कि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती की वजह से बैंक अपनी दरों को कम करेंगे. बैंक छोटी बचत योजनाओं में अधिक ब्याज दर होने के कारण कर्ज की दर को कम करने में संकुचा रहे थे.

ये होगी छोटी बचत योजनाओं की नई ब्याज दरें-

पब्लिक प्रोविडेंट फंड          : 7.90%
सुकन्या समृद्धि योजना         : 8.4%
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना : 8.6%
राष्ट्रीय बचत पत्र                   : 7.9%
किसान विकास पत्र              : 7.6%

0Shares
loading...

You missed