जोधपुर:- देशभर में खाने पीने की चीजें हो या पहनने के कपड़े इलेक्ट्रिक सामान या गाड़ी सभी के विज्ञापन को लेकर फिल्म स्टार या मॉडल को देखा जा सकता है ग्लैमर की दुनिया में सभी को विज्ञापनों की होड़ मची हुई है इस बीच हम आपको ऐसे व्यापारी रूबरू करवाते हैं  जो कि सूखे मेवे के व्यापारी है जोधपुर में इस परिवार की 7 दुकाने है दुकानों में सूखे मेवे के बॉक्स बने हुए सभी बॉक्स डिस्प्ले में लगे हैं उन सभी बॉक्स पर  स्वतंत्रता सेनानी  के फोटो चिपकाए गए हैं नाम के साथ देश में आज तक जितने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं उन सभी के नाम सहित फ़ोटो लगाई गई है


उनका मानना है कि यह सभी स्वतंत्रता सेनानी वह है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया और व बड़े बड़े योगदान दिए हुए हैं लेकिन इन सभी को देश में खास मौके पर याद किया जाता है और कई ऐसी शख्सियत हैं जिनको आजकल की युवा पीढ़ी पहचानती भी नहीं है यह कौन थे और उन्होंने किस तरह के बलिदान देश के लिए क्या भी है इन सब में एक खास बात है कि सूखे मेवे में जो काजू बादाम पिस्ता अंजीर इन सब पर दो महापुरुषों के फोटो लगाए गए हैं वहीं सोंठ और गोंद पर महिलाओ के फोटो लगा रखे हैं जिन परिवार के लोगों अपने पास  कई सारी तस्वीरें रख रखी है  जैसे ही बॉक्स पर लगी तस्वीर खराब होती है तो उसको बदल दिया जाता है 

जोधपुर शहर में 80 सालों से सूखे मेवे के व्यापारी रहे इस परिवार के करीब सात स्टोर है इन सभी दुकानों में एक ही जैसा डिस्प्ले कर रखा है डिस्प्ले इस तरह से करने के पीछे ताराचंद पारक ने शुरुआत की थी और उनका यह मानना था कि स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीरें और देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तस्वीरें इसलिए लगाई जाए क्योंकि आने वाली युवा पीढ़ी में उनको पूरी जानकारी हो और किस तरह के बलिदान किए हैं दुकानों पर आने वाले खरीदारी करने वाले विदेशी सैलानी और शहर भर के लोग पहुंचते हैं तो खरीदारी करते समय उनकी नजर डिब्बों की तस्वीरों पर पड़ती है तो वह पूछ लेते हैं कि यह कौन लोग हैं यह तो बताते हुए यह स्वतंत्रता सेनानी है राष्ट्रपति है और उनका यह लाभ है उनका नाम यह है विदेशी सैलानी भी यहां पहुंचते हैं देख कर वह सभी बहुत खुश हो जाते है

0Shares
loading...

By Admin

You missed