बिलासपुर/मुंगेली/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2019 की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होने अधिकारियों से कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, उमंग एवं गरिमा के अनुरूप मनाया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीएम मुंगेली एवं तहसीलदार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये तथा सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी दी। जिला स्तरीय मुख्य समारोह नवनिर्मित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होगा।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति से ओत प्रोत आधारित तीनो विकासखण्डों से स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करायें। शहीदों के परिवारों को आमंत्रण पत्र भेजने एवं कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं ले जाने हेतु तहसीलदार मुंगेली और रक्षित निरीक्षक को दायित्व सौपा गया। सभी कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। तत्पश्चात् स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जायेगी। प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल पहुंचेगी। हर्ष फायर, मार्च पास्ट, सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न होगा। गुब्बारे हेतु पशुपालन विभाग के उपसंचालक को जिम्मेदारी दी गई। मैदान समतलीकरण हेतु लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता को तथा फर्नीचर कुर्सियां की व्यवस्था हेतु नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दायित्व सौंपा गया। वन विभाग को बांस बल्ली उपलब्ध कराने एवं बेरीकेटिंग हेतु लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जल संसाधन समन्वय स्थापित कर समारोह स्थल पर शामियाना कुर्सी की व्यवस्था करेंगे। रक्षित निरीक्षक एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी एवं बच्चों को लाने ले जाने हेतु दायित्व सौंपा गया। वाहन व्यवस्था हेतु तहसीलदार मुंगेली, परिवहन अधिकारी एवं रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय विजेता प्रतिभागियों को रंगीन शील्ड पुरस्कार वितरण हेतु खनिज अधिकारी, आमंत्रण पत्र छपाई कार्य एवं पाइप हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में बताया गया कि परेड में जिला पुलिस बल, सशस्त्र सुरक्षा बल, जिला सेनानी एवं होमगार्ड, एन.सी.सी. जूनियर, एन.सी.सी. सीनियर एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थी भाग लेंगे। सामूहिक पीटी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, वनमण्डलाधिकारी एफ टोप्पो, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेन्द्र, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed