बिलासपुर(मुंगेली),पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज शासकीय जिला चिकित्सालय मुंगेली में शिशु वार्ड, गहन चिकित्सा कक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

उन्होने हरी झण्डी दिखाकर जनसंख्या स्थिरीकरण वाहन को भी रवाना किया। प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए वार्ड और गहन चिकित्सा कक्ष का शुभारंभ हो जाने से आने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी। बीमार बच्चों का ईलाज करा सकेंगे।

 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में चंदन वृक्ष का पौधरोपण किया।

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज शासकीय जिला चिकित्सालय मुंगेली में जन्म लिये तीन शिशुओं के माता-पिता को जन्म एवं जाति प्रमाण पत्र वितरित किया। इनमें मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सुरदा के आरव, ग्राम डोमनपुर के कु. आराध्या कोशले एवं पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बछेरा के थनेश्वर साहू शामिल है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रविवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष मुंगेली में अधिकारियों की बैठक लेकर सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी तथा हरियर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि आमजनों की सहभागिता से नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें। उन्होने वनमण्डलाधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा कि जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर वृक्षारोपण कार्य करें। नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह एवं बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना तथा वृक्षारोपण के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गौठानों को सुव्यवस्थित ढ़ंग से विकसित करें। गौठान निर्माण के साथ-साथ मवेशियों का गौठान में आना सुनिश्चित हो। पशुओं के लिए चारा, पेयजल, मवेशियों के बैठने और सुरक्षा के लिए शेड निर्माण आवश्यक है।

उन्होने कहा कि वृक्षारोपण हेतु खाली भूमि का पहले उपयोग करें। कौन सा पौधा लगाया जाना है यह पहले से तय कर लें। लोरमी विधायक श्री सिंह ने कहा कि विस्थापित ग्राम अतरिया में बैगाओं को आवास, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में एटीआर के अधिकारी और वनमण्डलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बिल्हा विधायक श्री कौशिक और मुंगेली विधायक श्री मोहले ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ अवश्य दिया जाना चाहिए।


कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि मुंगेली विकासखण्ड के कोइलार नाला, पथरिया विकासखण्ड के मोहभट्ठा धूमा में सिंचाई हेतु डीपीआर का काम किया जा रहा है। गौठानों में मवेशियों के लिए पैरा की व्यवस्था की गई है। गुरूपूर्णिमा के दिन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधरोपण किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत जिले में 5 लाख 48 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। 30 जून 2019 को जिले के तीनों विकासखण्डों में 30 हजार पौधे रोपित किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 35 हजार 655 आवास का निर्माण कराया जा रहा है।

0Shares
loading...

You missed