नई दिल्ली,14 अगस्त
वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाकर की गई एयर स्ट्राइक के अगले ही दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने और इस दौरान अद्भुत वीरता के प्रदर्शन के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी, 2019 को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान उनका मिग-21 बाइसन भी हादसे का शिकार हो गया था और वह पैराशूट से उतरने के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जा पहुंचे। पाकिस्तान की सेना ने उन्हें वहां से अपनी हिरासत में ले लिया, पर पाकिस्तानी कैद में होने के बावजूद उन्होंने जो हौसला दिखाया, उससे करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान लगभग 60 घंटे तक पाकिस्तान की कैद में रहे। उनके कई छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स भी सामने आए थे, जिनमें वह पाक सेना के सवालों के जवाब बहादुरी से देते देखे गए। बाद में भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें भारत को सौंप दिया थ। सरकार ने अब करोड़ों दिलों के चहेते विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है। अभिनंदन वर्तमान के साथ-साथ एयरफोर्स की स्क्वाड्रन लीडर मिंती अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई क्षेत्र में झड़प के दौरान फाइटर कंट्रोलर के तौर पर उम्दा भूमिका के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।
वहीं, भारतीय सेना के सैपर प्रकाश जाधव को कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा। जाधव 1 राष्ट्रीय राइफल (माहर) से जुड़े थे। उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान अद्भुत वीरता के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 8 सैन्यकर्मियों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 5 को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाना है।