आख़िरकार, विकास का असर राजधानी के #प्रेस-#क्लब पर भी जल्द ही देखने को मिलेगा।
इन दिनों प्रेस-क्लब के आधुनिकीकरण का काम बड़ी तेजगति से चल रहा है। कुछ ही दिनों में एक दिनों में प्रदेश का सबसे आधुनिक और $अपग्रेड फ़्री वाई-फाई इंटरनेट ज़ोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


प्रेसक्लब #अध्यक्ष #दामू #अम्बाडारे ने बताया कि सदस्यों के लिए किफायती #दर पर दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक मार्केटिंग को-ऑपरेटिव सोसायटी के अलावा दिल्ली, जयपुर प्रेसक्लब की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त कैंटीन और बार की बार सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता रहा है।

0Shares
loading...

You missed