बिलासपुर,
शहर की आसमां ग्रीन सिटी में सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कराने पर सहमति बनी। समाज ने तय किया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए गुरुकुल शिक्षा योजना शुरु की जाएगी।
इसके अलावा क्षत्रिय समाज ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा बिलासपुर के संभागीय संरक्षक संजय सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से देश और समाज के लिए काम करता आया है और उनका ये कार्य आगे भी इसी तरह से अनवरत जारी रहेगा।
क्षत्रिय युवा महासभा की महिला विंग की संभागीय प्रभारीनीरू सिंह बिष्ट ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि क्षत्रिय समाज की महिलाएं भी अपने गौरवशाली इतिहास को बताने के काम में रत रहें। बैठक में युवा महासभा की बिलासपुर जिला कार्यकारिणी का गठन विधिवत रूप से किया गया। बैठक में बेमेतरा, कोनी, रतनपुर,बेलतरा सहित जिले जे काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए,जिन्हें युवा महासभा की जिला कार्यकारिणी में सम्मानजनक स्थान दिया गया ।
युवा महासभा के प्रांतीय संयोजक राणा अंकित प्रताप सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष निशांत सिंह ठाकुर, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर अजीत सिंह , उपाध्यक्ष विवेक परमार, संभागीय संयोजक कुंवर रितेश सिंह गौतम, जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह राठौड़, रंजीत सिंह चौहान, जेठूसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य शामिल हुए।