चित्तौडगढ:- अमरनाथ यात्रा पर गये राजस्थान के चित्तौडगढ,प्रतापगढ के 1000 यात्री कश्मीर के बालटाल में तीन दिन से फंसे हुए है


अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दिया गया,हजारों यात्री शिविरो में फंसे,कश्मीर पुलिस और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की दादागिरी जिसका कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया आज तीसरे दिन भी बालटाल शिविर से अमरनाथ यात्रा स्थागित की

हजारों यात्री शिविरों में फंसे रहे,कश्मीर पुलिस ओर अमरनाथ श्राइन बोर्ड की दादागिरी जिसका कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया लेकिन हमने बिना डरे कश्मीरी पुलिस का जमकर विरोध किया मौसम साफ होने के बावजूद भी यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। सेना पूरा सहयोग कर रही है लेकिन कश्मीरी पुलिसकर्मियों द्वारा हिन्दुओ को परेशान किया जा रहा है

0Shares
loading...

By Admin

You missed