नयी दिल्ली, 24 अप्रैल

अरुणाचल प्रदेश में बीती देर रात मध्यम तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया।
मंगलवार रात पौने दो बजे आए भूकम्प में किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकम्प की तीव्रता 5.9 थी लेकिन अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकम्प की तीव्रता 6.1 बताई।
भूकम्प का केन्द्र अलोंग के लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और राज्य की राजधानी ईटानगर के 180 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था।राज्य पुलिस के महानिदेशक एस के वी सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी जिलों के अधीक्षकों से सम्पर्क किया, कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि भारत के पास स्थित तिब्बत में भी सुबह सवा चार बजे 6.3 तीव्रता का भूकम्प आया जिसमें तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

0Shares
loading...

You missed