अलवर:- राज्य के अलवर जिले में अब दो पुलिस अधीक्षक के पद होंगे। पहला पद पुलिस अधीक्षक(शहर) दूसरा पद पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज थानागाजी में प्रेस वार्ता में कहीं थी। भौगोलिक परिस्तिथियों के हिसाब से अलवर में दो पुलिस अधीक्षक के पद आवश्यक है। इससे अलवर में हो रहे अपराधों पर लगाई जा सकेगी और आमजन को राहत मिलेगी|

0Shares

By Admin